बोर्ड परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू:बांसवाड़ा में लाउड स्पीकर और डीजे बजाने पर 27 मई तक लगाई रोक, कलेक्टर के आदेश

बांसवाड़ा में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर रोक लगाई गई है। बांसवाड़ा के जिला कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव ने इस संदर्भ में आदेश जारी किया है। बांसवाड़ा सहित पूरे राजस्थान में बोर्ड और विश्वविद्यालय स्तर की परीक्षाएं प्रारंभ हो चुकी हैं। इस दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर अंकुश के लिए जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर इन पर रोक लगा दी है।
कलेक्टर के आदेश अनुसार 21 मई तक तेज आवाज में बजने वाले लाउड स्पीकर पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। आदेश में स्पष्ट किया कि वर्तमान में केन्द्रीय शिक्षा बोर्ड की परीक्षा हो रही है। इस माह से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर एवं विश्व विद्यालय की परीक्षाएं प्रारम्भ होनी है। लाउड स्पीकर, ध्वनि विस्तारक यंत्रों से उत्पन्न कोलाहल विद्यार्थियों, आम जनता, बीमार, वृद्धजनों एवं ध्यान करने वालों के लिए असुविधाजनक हो सकता है।
यदि किसी को धार्मिक, सांस्कृतिक या सामाजिक कार्यक्रमों के लिए लाउडस्पीकर का उपयोग करना है, तो पहले उपखंड स्तर पर प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। बिना अनुमति के लाउडस्पीकर चलाने पर संबंधित संचालक और आयोजक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के जारी टाइम टेबल के अनुसार 10वीं-12वीं की परीक्षा 6 मार्च से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षा 1 अप्रैल और 12वीं की 5 अप्रैल तक चलेगी। दोनों एग्जाम में करीब 20 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे।
