बांसवाड़ा | आरबीएसई की 6 मार्च से शुरू होने जा रही 10वीं- 12वीं की परीक्षाओं में सुरक्षा के मद्देनजर प्रदेश के 500 सेंटरों पर 6 हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफर की मदद से नजर रखी जाएगी। परीक्षा सेंटरों की समीक्षा में की जा रही है। जल्द ही संवेदनशील, अतिसंवेदनशील, एकल और नोडल सेंटरों की सूची जारी की जाएगी।