Home News Business

लोकसभा चुनाव की नाकेबंदी: एक कार और बाइक चालक से 6 लाख 87 हजार 800 रुपए व 6 किलोग्राम चांदी बरामद

Banswara
लोकसभा चुनाव की नाकेबंदी: एक कार और बाइक चालक से 6 लाख 87 हजार 800 रुपए व 6 किलोग्राम चांदी बरामद
@HelloBanswara - Banswara -

आंबापुरा पुलिस और एसएसटी की टीम ने शनिवार रात संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक कार और बाइक चालक से 6 लाख 87 हजार 800 रुपए व 6 किलोग्राम चांदी बरामद की। पुलिस ने यह कार्रवाई राजस्थान और एमपी बॉर्डर से सटे संगसेरी पोस्ट में नाकाबंदी के दौरान की। टीसी सूर्यवीर सिंह ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए संबंधित एसएचओ को लगातार नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाने के निर्देश है। इसी के तहत आंबापुरा एसएचओ कालू लाल मीणा टीम के साथ संगसेरी में नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ले रहे थे। इसी दौरान बजाना की तरफ से एक व्यक्ति पल्सर बाइक लेकर आता हुआ दिखाई दिया। जिसे रुकवा कर बाइक चालक का नाम पूछा तो उसने खुद को बांसवाड़ा के मदार कॉलोनी का समीर अली बताया। समीर के पास एक बैग था जिसकी तलाशी लेने पर 500- 500 के नोटों की पांच गड्डियां मिली। जिनकी गिनती करने पर 2.50 लाख रुपए पाए गए। इस संबंध में समीर से पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।

कार से 6 किलो चांदी के आभूषण बरामद

थोड़ी देर बाद बजाना की तरफ से एक कर आती दिखाई दी। जिसे रुकवाया तो कार में केवल चालक ही सवार था। जिसे नाम पता पूछे तो उसने खुद को खांदू कॉलोनी का सचिन कुमार जैन बताया। कर की तलाशी लेने पर एक ग्रे रंग का बैग मिला। जिसे खोलने पर 4 लाख 37 हजार 800 रूपये कैश और 6 किलो चांदी के आभूषण बरामद हुए। जिन्हें धारा 102 सीआरपीसी के तहत जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है।

शेयर करे

More news

Search
×