हाउसिंग बोर्ड में डीपी में ब्लास्ट, घरेलू इलेक्ट्रोनिक आइटमों को नुकसान
बांसवाड़ा हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र 26 अगस्त कर युबह डीपी में ब्लास्ट हो गया। इसके चलते एक घर में बिजली के उपकरण जल गए। मकान मालिक शशिकला जैन पत्नी महावीर कुमार जैन ने बताया कि डीपी में बहुत तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हुआ । सिक्योर कंपनी वालो को सूचना दी तो उन्होंने आकर डीपी को सही किया मगर उनके जाने के बाद जब मकान मालिक ने देखा तो कैमरे, एसी, एलईडी आदि का नुकसान हुआ है। उन्होंने इसकी शिकायत डिस्कॉम के सहायक अभियंता को लिखित में दी है। वहीं सिक्योर कम्पनी को ऑनलाइन माध्यम से सूचित का भरपाई करने की मांग की है।