Home News Business

डीएपी के बाद यूरिया की कालाबाजारी: किसानों का हंगामा, 110 रुपए अधिक लेकर 275 कट्‌टे यूरिया बेचा, विरोध पर थाने पहुंचा ट्रक

Banswara
डीएपी के बाद यूरिया की कालाबाजारी: किसानों का हंगामा, 110 रुपए अधिक लेकर 275 कट्‌टे यूरिया बेचा, विरोध पर थाने पहुंचा ट्रक
@HelloBanswara - Banswara -

डीएपी के बाद अब यूरिया की कालाबाजारी बढ़ गई है। बीती रात तय मूल्य से यूरिया के अधिक दाम वसूलने का मामला तूल पकड़ गया। घाटोल के सवनिया में शनिवार रात किसानों ने कालाबाजारी के खिलाफ खाद विक्रेता की दुकान के बाहर जमकर हंगामा किया। बड़ी तादाद में किसानों के जमा होने की सूचना पर कृषि पर्यवेक्षक मौके पर पहुंचे। किसानों में उग्रता देख पर्यवेक्षक ने दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर मामला शांत हुआ। इधर, कृषि पर्यवेक्षक ने किसानों के बयान का मौका पर्चा बनाकर उच्चाधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद खाद जब्त करने की कार्रवाई है। मामले की शुरुआत शनिवार रात को सवनिया के यूरिया व्यापारी नीलेश जैन के यहां यूरिया भरा ट्रक पहुंचने के साथ हुई। खाद आने की सूचना पर वहां किसान पहुंच गए। मौका देख दुकानदार श्रीराम यूरिया खाद के एक कट्‌टे पर मूल लागत से 110 रुपए बढ़ा दिए। कुछ ही देर के अंतराल में यहां ट्रक में आए 560 कट्‌टों में 275 कट्‌टे बिक भी गए। तभी कुछ किसानों ने वसूली जा रही अधिक राशि का विरोध किया। कालाबाजारी को लेकर आक्रोश जताया। वहीं ट्रक की अनलोडिंग का काम रुकवाते हुए घेरा डाल दिया। बाद में इसकी सूचना कृषि विभाग के जिम्मेदारों को दी।

खाद के लिए अलग से तैयार किया गया टोकन।
खाद के लिए अलग से तैयार किया गया टोकन।

टोकन से हो रहा था खाद वितरित
सवनिया के खाद विक्रेता ने विरोध से बचने के लिए जुगाड़ तो पूरा किया था। उसने टोकन व्यवस्था लागू की थी। व्यापारी ने किसानों से पहले खाद की कीमत वसूली। बाद में प्रति कट्‌टा के हिसाब से टोकन जारी किया। इसके बाद खाद की गाड़ी मौके पर पहुंची तो किसानों ने अधिक कीमत लेने का विरोध किया।

मजबूरी में खाद के लिए मौके पर जुटे किसान।
मजबूरी में खाद के लिए मौके पर जुटे किसान।

मजबूरी और मौका
बता दें शुरुआत में फसल बुवाई में जरूरी डीएपी को लेकर भी यहां किल्लत रही थी। अब यूरिया की जरूरतों से पहले कालाबाजारी का खेल हो रहा है। यूरिया की कमी से किसान चिंतित हैं। कुछ दिन पहले तक किसानों डीएपी खाद का एक कट्टे पर 5 से 8 सौ रुपए तक की अधिक वसूली हुई थी। अब यूरिया पर प्रति कट्‌टा 110 रुपए की अतिरिक्त वसूली हो रही है।

किसानों की ओर से दी गई लिखित शिकायत।
किसानों की ओर से दी गई लिखित शिकायत।

भारतीय किसान संघ हुआ खिलाफ
सवनिया में यूरिया कालाबाजारी की सूचना पर भारतीय किसान संघ के ब्लॉक मंत्री पाटीदार ने खाद की कालाबाजारी में लिप्त डीलर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई का मुद्दा उठाते हुए लाइसेंस निरस्त करने की मांग की है। खाद की कालाबाजारी के बावजूद खाद विक्रेताओं पर मोनिटरिंग नहीं होने से बाजार में किसानों को लूटा जा रहा है।

चित्तौड़गढ़ से जारी हुई बिल्टी।
चित्तौड़गढ़ से जारी हुई बिल्टी।

बिल्टी पर एड्रेस घाटोल, खाद सवनिया में उतारा
सवनिया में शनिवार रात को जब्त किए गए ट्रक की बिल्टी पर घाटोल के खाद व्यापारी देवेन्द्र कुमार बसंतलाल का नाम था। यानी यूरिया से भरा ट्रक घाटोल में उतरना था। DCM श्रीराम लिमिटेड चितौड़गढ़ से 560 कट्टे खाद लेकर ट्रक घाटोल के लिए रवाना हुआ था। नियम से ट्रक का अनलोड घाटोल में होना था। लेकिन, लोकेशन से करीब 3 KM दूर ट्रक को सवनिया में अनलोड किया गया।

किसानों के घरों तक ऐसे पहुंचा खाद।
किसानों के घरों तक ऐसे पहुंचा खाद।

हुई है अधिक वसूली
कृषि पर्यवेक्षक सोहनलाल ने बताया कि किसानों की शिकायत पर वह सवनिया में खाद विक्रेता नीलेश जैन के यहां पहुंचे थे। वहां किसानों से अधिक वसूली का मामला सही मिला। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ट्रक को जब्त कर खमेरा थाने में रखवाया गया है।

मौके से जब्त किया गया ट्रक।
मौके से जब्त किया गया ट्रक।

होगी सख्त कार्रवाई
घाटोल सहायक कृषि अधिकारी अजय मीणा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर कृषि पर्यवेक्षक ने कार्रवाई की है। किसानों के बयान भी लिए गए हैं। ट्रक को खमेरा थाने में रखवाया गया। ट्रक से 285 खाद के कट्टे मिले हैं। खाद की बिल्टी घाटोल के व्यापारी के नाम से है और सवनिया में सप्लाई के मामले में सख्त कार्रवाई होगी। लाइसेंस तक भी निरस्त हो सकता है।

कंटेंट: किशोर बुनकर (घाटोल)

शेयर करे

More news

Search
×