करंट से बुजुर्ग की हडि्डयां तक हुई काली :किचन से उठी शॉर्ट सर्किट की आग, आटा चक्की की MBC गिराते हुए बुजुर्ग झुलसा
परिवार के राकेश पंचाल ने जिला अस्पताल में डॉक्टर को बताया कि घर के किचन में मिक्सर ग्राइंडर चल रहा था। तभी घर की बिजली सप्लाई में धमाके के साथ शॉर्ट-सर्किट हुआ। ये देख उसके पिता मोतीलाल (60) पुत्र कोदरलाल घर की दीवार से सटी चक्की में मेन MCB गिराने के लिए वहां करंट की चपेट में आ गए। डॉक्टर ने बताया कि करंट से बुजुर्ग की पीठ, पैरों में और हाथों में मांस जल गया है। वहीं भीतर हडि्डयां तक काली हो गई हैं। इसलिए प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग को उदयपुर रैफर किया गया। फिलहाल शॉर्ट-सर्किट के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। सूचना के बाद क्षेत्र की बिजली काट दी गई। हादसे के बाद परिवार मामले की जानकारी देने से इनकार करता भी दिखाई दिया।
इधर, ट्रोमा वार्ड का AC खराब
करंट से झुलसे बुजुर्ग और उसके परिवार को तब परेशानी का मुंह और देखना पड़ा, जब ट्रोमा वार्ड के ऑपरेशन थियेटर में एसी खराब था। गर्मी की दोपहरी में यहां पसीने छूट रहे थे। बुजुर्ग की चिंता में परिवार हाथ की तख्ती से हवा करने में लगा था, जबकि डॉक्टर खुद भी हाथ की आस्तीन से खुद के पसीने पोंछने में लगे थे।