Home News Business

भाजपा पार्षद ने कोतवाल पर चांटा मारने का लगाया आरोप, अधिकारियों को दिया ज्ञापन

Banswara
भाजपा पार्षद ने कोतवाल पर चांटा मारने का लगाया आरोप, अधिकारियों को दिया ज्ञापन
@HelloBanswara - Banswara -

भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसपी को ज्ञापन देकर शहर कोतवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की है। पार्षद महेंद्र सिंह राठौड़ ने कोतवाल पर चांटा मारने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वह विशेष समुदाय के युवकों की शिकायत करने कोतवाली गए थे। वार्ड नंबर 38 के पार्षद महेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि घटना 28 सितंबर रात करीब 9:55 बजे की है।

महालक्ष्मी चौक कालिका माता मोहल्ले में गोरख ईमली पृथ्वीगंज की ओर से कई मु​िस्लम युवक चिल्लाते हुए भड़काऊ नारेबाजी कर जा रहे थे। इसी दौरान कुछ लोग उनके घर पर पहुंचे और शिकायत की। इसके बाद उन्होंने माहौल खराब होता देख सूरजपोल चौकी में तैनात हैड कांस्टेबल भानुप्रताप को फोन किया। उनका फोन बंद आया तो पृथ्वीपाल कांस्टेबल को फोन कर मामले की सूचना दी। इसके कुछ देर बाद वह मौके पर आए और फिर वहां से चले गए।

वहीं दूसरे समुदाय के युवक मंदिर के पास शोरशराबा कर नारेबाजी कर रहे थे। इसकी उनके पास वीडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। मोहल्ले के लोगों की भीड़ जुटी तो उन्होंने सबको शांत कर वापस घर भेज दिया। इसके बाद वह जनप्रतिनि​धि की हैसियत से मोहल्ले के लोगों के साथ थाने पहुंचे, कोतवाल विक्रम सिंह को घटना से अवगत कराया। इसके बाद वीडियो दिखाई और पूछा कि लड़कों को पकड़कर क्यों नहीं लाई। पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई क्यों की? इस पर थानाधिकारी भड़क गए अपशब्द कहते हुए चांटा मार दिया। वहीं एसपी के न मिलने पर मामले की शिकायत एसपी व एएसपी कानसिंह भाटी को सौंपा गया है।

संभागीय आयुक्त से भी की शिकायत : भाजपा कार्यकर्ताओं ने मामले से संभागीय आयुक्त को भी अवगत कराते हुए कहा कि प्रशासन को सहयोग करने वाले जनप्रतिनिधि महेंद्र सिंह राठौड़ के साथ ही कोतवाल ने गलत बर्ताव किया है।

इसको लेकर भाजपा में आक्रोश है। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष लाभचंद पटेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हकरू मईडा, नगर परिषद प्रतिपक्ष उपनेता महावीर बोहरा, भाजपा जिला मंत्री सुनील दोसी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शीतल भंडारी, आईटी सेल जिलाध्यक्ष अभिजीत जैन, नगर अध्यक्ष नीलेश जैन, पार्षद, युगल उपाध्याय, कल्पेश सेवक, धीरज मेहता, चंकी शाह, शालिनी जैन, महेंद्र कुमार राठौर, सोनिया वैष्णव, राजेंद्र गहलोत नगर महामंत्री कन्हैयालाल राठौर ओबीसी मोर्चा उपाध्यक्ष दिनेश गहलोत अनूप जैन जितेंद्र वैष्णव दिलीप अधिकारी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

^माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को पकड़ा गया था। जिनको छुड़ाने के प्रयास में पार्षद अपने लोगों के साथ आए थे। उनके साथ किसी तरह की अभद्रता नहीं की गई है। आरोप बेबुनियाद है, जांच में सच सामने आ जाएगा। -विक्रम सिंह, कोतवाल

शेयर करे

More news

Search
×