1लाख रुपए में बाइक बेची, कागजात नहीं देने पर धोखाधड़ी की शिकायत
बांसवाड़ा शहर निवासी तबस्सुम पत्नी जावेद खान ने राजतालाब थाने में जुना भट्टी क्षेत्र निवासी माहीर के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। रिपोर्ट में तबस्सुम ने माहीर पर आरोप लगाया कि कुछ दिनों पहले माहीर उनके पास आया और रुपए की जरूरत होने से उसकी बाइक एक लाख रुपए में बेचने की बात कही। प्रार्थिया ने एक लाख रुपए में बाइक खरीद ली। माहीर ने बाइक के दस्तावेज कुछ दिन में देने का भरोसा दिया। तय समय पर भी बाइक के दस्तावेज नहीं लौटाए तो प्रार्थिया ने बाइक माहीर को लौटा दी। इस पर माहीर ने रुपए कुछ दिनों बाद रुपए लौटाने का भरोसा दिया। इसी बीच माहीर की बाइक ने जब्त कर ली। पुलिस के सामने भी माहीर ने रुपए लौटाने की बात कही थी, लेकिन अभी तक रुपए नहीं लौटाए। रुपए नहीं लौटाने पड़े इसलिए प्रार्थया के खिलाफ साजिश के तहत झूठी शिकायत भी पुलिस में दर्ज कराई।