Home News Business

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत:सिर के बल गिरने से मौके पर ही दम तोड़ा, पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंपा

Banswara
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत:सिर के बल गिरने से मौके पर ही दम तोड़ा, पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंपा
@HelloBanswara - Banswara -
बांसवाड़ा जिले में घाटोल रोड पर सुरपुर के करीब एक सड़क हादसे में बाइक चालक युवक की मौत हो गईं। बाइक को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक 35 वर्षीय पुष्पेंद्र पिता हड़मत अपनी बाइक से सेनावासा गांव से अपने घर सुरपुर लौट रहा था। तभी रास्ते में अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी और चालक फरार हो गया।

हादसे के बाद पुष्पेंद्र कि सिर के बाल गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। आसपास से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सदर थाने से पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमजी अस्पताल लाया गया। मॉर्च्युरी में पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस रोड पर होते हादसों को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। क्योंकि यहां हर दिन भारी वाहन काफी तेज स्पीड में गुजरते हैं। सड़क किनारे कई गांव बसे हुए हैं। ऐसे में आए दिन हादसे होते रहते हैं। लोगों ने कुछ जगह स्पीड ब्रेकर की भी मांग की है।

शेयर करे

More news

Search
×