दीवार गिरने से टूटी बाइक, रिपोर्ट दी
बांसवाड़ा | कोतवाली क्षेत्र में दीवार गिरने से बाइक टूट गई, इस मामले में लापरवाही की रिपोर्ट दी गई है। गांधी मूर्ति निवासी विनय ने बताया कि उनका घर श्री पार्श्वकिर्ती दिगंबर जैन बोर्डिंग ट्रस्ट भवन के पास स्थित है। घटना 3 फरवरी शाम करीब 6:30 बजे की है।
ट्रस्ट के दक्षिण हिस्से की दीवार उनके घर से लगी हुई है, जो अचानक गिर गई। इससे उनकी बाइक का नुकसान हुआ है। वहीं उनके परिवार के लोग भी अंदर थे, जिससे जनहानि भी हो सकती थी। विनय के मुताबिक उन्होंने व परिवार के लोगों ने कई बार ट्रस्ट संचालकों को दीवार के बारे में अवगत कराया, फिर भी उन्होंने अनदेखा कर दिया।
ट्रस्ट की लापरवाही के कारण ही उनका नुकसान हुआ है।