बड़ी राहत : अब पेंशनर्स को घर बैठे मिलेगी पेंशन स्लिप और फॉर्म-16
बांसवाड़ा| राज्य सरकार ने सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों और उनके परिजन जिन्हें पारिवारिक पेंशन मिल रही है, उन्हें राहत देते हुवे घर बैठे ही पेंशन स्लिप और फॉर्म-16 जैसी | उपलब्ध कराने का निर्णय किया है। इससे पहले सरकारी पेंशनर्स को इसके लिए संबंधित बैंक या ट्रेजरी में जाना पड़ता था। सरकार ने विभागीय वेबसाइट को विस्तृत करते इन सुविधाओं को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है पेंशनर को विभाग द्वारा कई प्रकार की सुविधाओं की जानकारी दी जा रही है।