Home News Business

लोकसभा चुनाव की नाकेबंदी में पुलिस की बड़ी कार्यवाही: मध्यप्रदेश बॉर्डर पर नाकेबंदी में 1200 किलो विस्फोटक जब्त, आरोपी गिरफ्तार, एमपी से राजस्थान आ रहा था विस्फोटक

Banswara
लोकसभा चुनाव की नाकेबंदी में पुलिस की बड़ी कार्यवाही: मध्यप्रदेश बॉर्डर पर नाकेबंदी में 1200 किलो विस्फोटक जब्त, आरोपी गिरफ्तार, एमपी से राजस्थान आ रहा था विस्फोटक
@HelloBanswara - Banswara -

कसारवाड़ी थाना पुलिस ने लाखों रुपए के विस्फोटक सामग्री से भरी हुई एक पिकअप जब्त की है। इस संबंध में एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि करीब 1200 किलोग्राम सामग्री जब्त हुई है। यह सामग्री मध्यप्रदेश से राजस्थान में लाई जा रही थी। थानाधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश की सीमा से सटे सातसेरा में सूचना मिलने के बाद विशेष रूप से नाकाबंदी कराई गई। पिकअप आई तो उसको रुकवा कर जांच की तो विस्फोटक भरा मिला। इसमें 48 पेटियां सोलर प्राइम गोल्ड एक्सप्लोसिव जिनकी संख्या 432 थी, 38 नग डीटीएच, 43 नग फ्यूज कंडेक्टर, 375 मीटर रेड कलर की आर्क कोड, केसरिया रंग के वायर सहित 4 डिटोनेटर के साथ ही कुछ अन्य सामग्री भी जब्त की गई है। आरोपी 53 वर्षीय धन्नालाल पुत्र गणपत निवासी बदनावर एमपी को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने विस्फोटक को कहीं दूसरी जगह ले जाने की शर्तों की पालना नहीं की है। इसलिए यह कार्रवाई की गई है। इधर, पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है कि कब से यह विस्फोटक राजस्थान में जा रहा था। इसको कहां पर पहुंचाया जाना था। हालांकि पुलिस के अनुसार यह विस्फोटक खनन कार्य में उपयोग किया जाता है।

कंटेंट- रवींद्र कलाल रोहनवाडी।

शेयर करे

More news

Search
×