बड़ी खबर : बिजली के करंट से पिता-पुत्र की मौत एक गंभीर झुलसा, घर में लगी आग के दौरान हुआ हादसा
प्रतापगढ़. जिले के पीपलखूंट उपखंड क्षेत्र के नायनवाड़ी गांव में आज करंट लगने से तीन जने झुलस गए. इसमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां एक की उपचार के दौरान मौत हो गई. करंट लगने से जिन दो लोगों की मौत हुई है दोनों पिता-पुत्र हैं. घायल विश्राम मीणा ने बताया कि स्पार्किंग के कारण उसकी झोपड़ी में आग लग गई थी. इसी दौरान करंट फैल गया. करंट फैलता देख उसका भतीजा मौके पर पहुंचा और तार को हटाने लगा. इससे वह भी करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. भतीजे को करंट की चपेट में आता देख उसका पिता उसे बचाने के लिए आया लेकिन वह भी गंभीर रूप से झुलस गया. दोनों घायलों और मृतक अमृत मीणा को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान जयसिंह की मौत हो गई. दोनों मृतको का जिला अस्पताल में पीएम करा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा. झोपड़ी के बाहर बनी डीपी में शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा होना बताया जा रहा है.