शादी से पहले पैर तक लंबी फूलमाला, गुटखा सुपारी के पाउच की माला पहनकर घूम रहे

बांसवाड़ा| वागड़ एरिया में शादी से पहले दूल्हा और दुल्हन के पैरों तक लंबी-लंबी फूल, गुटखे-सुपारी के पाउच की मालाएं और चांदी के जेवर पहनकर मार्केट में घूमने की अनूठी परंपरा है। शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन साथ भी घूमते हैं। ये लोग ऐसे तैयार होकर शादी से कुछ दिन पहले और शादी के बाद भी शहर में लगे हाट बाजार में अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ खरीदारी करने आते हैं।
जब दूल्हा-दुल्हन घूमने आते हैं तब फूलों की एक माला और चांदी के जेवर पहनकर आते हैं लेकिन उनके दोस्त की ओर से फूलों, गुटखे और सुपारी के पाउच की मालाएं पहनाई जाती है। आदिवासी समाज में इसको मेहमाननवाजी कहा जाता है। बांसवाड़ा के बाजार में इन दिनों आखातीज के पहले कई युवक-युवतियां गले में गुटखे-सुपारी के पाउच, फूलहार पहनकर घूमते नजर आ रहे हैं। सोमवार को अपने परिवार वालों के साथ हाट बाजार में फूल, गुटखे और सुपारी के पाउच की माला पहनकर घूमता एक दूल्हा।