Home News Business

BDO को घूस लेते पकड़ा:विकास के कामों के भुगतान के लिए 80 हजार लेते हुए ACB ने दबोचा

Banswara
BDO को घूस लेते पकड़ा:विकास के कामों के भुगतान के लिए 80 हजार लेते हुए ACB ने दबोचा
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाडा जिले की तलवाड़ा पंचायत में कार्यरत विकास अधिकारी पूरणमल मीणा को गुरुवार शाम को एसीबी ने रंगे हाथ गिरफ़्तार किया है। बीडीओ पूरनमल ने कमीशन के नाम पर वीडीओ बलराम से कुल 3 लाख रुपए रिश्वत के मांगे जा रहे थे। इसको लेकर लंबे समय से परेशान किया जा रहा था।

पहले ही वीडीओ ने एसीबी में की थी शिकायत

एसीबी के महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि कूपड़ा गांव में विभागीय निरीक्षण के दौरान स्वीकृत कामों की यूसी- सीसी कमियां बता दी। उन कामों की बकाया भुगतान राशि 1.50 करोड़ रुपए भुगतान करने के बदले बीडीओ पूरणमल ने ख़ुद के 2 प्रतिशत कमीशन के हिसाब से तीन लाख रुपए की मांग की थी। रिश्वत नहीं देने पर बीडीओ द्वारा वीडीओ बलराम को निलंबित करने की धमकी देकर डराया जा रहा था।

रिश्वत के 70 हज़ार रुपए पहले ही के लिए थे

एसीबी के अनुसार शिकायत के बाद सत्यापन किया तो उस समय रिश्वत के 70 हज़ार रुपए पहले ही बीडीओ ने ले लिए थे। सत्यापन में पुष्टि होने के बाद गुरुवार को 80 हज़ार रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। एसीबी की टीम बीडीओ के आवास और अन्य ठिकानों पर तलाश करने में जुटी है।

शेयर करे

More news

Search
×