बावलियापाड़ा गोटिया की कच्ची सड़क बनी परेशानी

बांसवाड़ा। ग्राम पंचायत बावलियापाड़ा गोटिया की मुख्य कच्ची सड़क बदहाल हालात में है। इस मार्ग से रोजाना ग्रामीणों का आवागमन होता है, लेकिन सड़क गड्ढों और धूल से भरी पड़ी है। सरपंच और ग्राम सचिव ग्रामीणों की समस्या की अनदेखी कर रहे हैं। लंबे समय से पक्की सड़क की मांग हो रही है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है और जल्द समाधान की अपेक्षा जताई गई है।