Home News Business

राहुल गांधी की रैली में भाग लेने बांसवाड़ा के बड़े नेता नहीं पहुंचे

Banswara
राहुल गांधी की रैली में भाग लेने बांसवाड़ा के बड़े नेता नहीं पहुंचे
@HelloBanswara - Banswara -

मंत्री बामनिया की तबीयत फिर खराब, मालवीया की माताजी का स्वास्थ्य खराब, कांता काे बुखार
 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मंगलवार काे जयपुर में आक्रोश रैली में भाग लेने बांसवाड़ा से सैंकड़ाें कार्यकर्त्ता पहंुचे, लेकिन स्थानीय बड़े नेता इस रैली में भाग नहीं ले सके। महेंद्रजीत मालवीया ने बताया कि उनकी माताजी का स्वास्थ्य पिछले कुछ दिनों से गंभीर बना हुअा है। इस बारे में मुख्यमंत्री अशाेक गहलोत व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट काे भी जानकारी है। उन्होंने मालवीया काे जयपुर रैली में व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट की पूर्वानुमति प्रदान कर दी थी। मालवीया इन दिनों गांव में ही है, बाहर अाना-जाना काफी कम रखा है। वहीं टीएडी मंत्री अर्जुन बामणिया स्वास्थ्य संबंधी कारणों के चलते इस रैली में भाग लेने नहीं पहुंच सके। बामणिया ने बताया कि मौसम में बदलाव व पिछले तीन दिनों में अत्यधिक भागदौड़ के कारण उनका स्वास्थ्य फिर से गड़बड़ा गया है। वे जयपुर से 25 जनवरी की दोपहर काे ट्रेन से चित्तौड़ के लिए रवाना हुए थे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उन्हें गणतंत्र दिवस पर बांसवाड़ा जिला मुख्यालय पर झंडारोहण के बाद शाम काे जयपुर जाना था, लेकिन बांसवाड़ा पहुंचने से पहले ही उनका कार्यक्रम गड़बड़ा गया। भीलवाड़ा के निकट रेलवे ट्रैक तकनीकी कारणों से जाम था। एेसे में उन्हें किशनगढ़ से ही कार से बांसवाड़ा पहुंचना पड़ा। पिछले दिनों ही बड़ा ऑपरेशन कराया था। एेसे में वे जयपुर रवाना नहीं हाे सके। गढ़ी से पूर्व विधायक कांता भील भी खराब स्वास्थ्य के कारण जयपुर रैली में भाग लेने नहीं जा सकी। कांता ने बताया कि पिछले दस दिनों से तेज बुखार, सर्दी-खांसी से हाे रही है। इसी कारण 26 गणतंत्र दिवस समारोह में भी भाग नहीं ले सकी थी। स्वास्थ्य सुधरने में अभी दाे तीन दिन अाैर लगेंगे।

शेयर करे

More news

Search
×