Home News Business

बांसवाड़ा बार एसोसिएशन चुनाव:मनोहर पटेल निर्विरोध अध्यक्ष, वोटिंग के बाद पंड्या सचिव और अज़हर सह सचिव बने

Banswara
बांसवाड़ा बार एसोसिएशन चुनाव:मनोहर पटेल निर्विरोध अध्यक्ष, वोटिंग के बाद पंड्या सचिव और अज़हर सह सचिव बने
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा में बार एसोसिएशन के चुनाव शुक्रवार को शुरू हुए। इसके लिए मतदान प्रक्रिया हुई। कुल 391 मतदाताओं में 316 वकीलों ने मतदान किया। हालांकि मतदान सचिव और सह सचिव पद के लिए ही हुआ। शेष कार्यकारिणी पहले ही निर्विरोध चुनी जा चुकी है। मतदान के बाद शाम को परिणाम जारी हुए। कुल 316 वोट में इसमें सचिव पद के लिए समर पंड्या 226 वोट प्राप्त कर जीत गए। वहीं सह सचिव त्रिकोणीय संघर्ष में अज़हर अहमद को 156 वोट मिले और जीत गए।

-सचिव में दो और सह सचिव के तीन उम्मीदवारों के लिए मतदान

मतदान सचिव के 2 और सह सचिव के 3 उम्मीदवारों के लिए हो रहा है। इसमें सचिव के लिए समर पंड्या और हेमेंद्र जैन के बीच टक्कर रही तो वहीं सह सचिव में त्रिकोणीय संघर्ष मुकेश मईडा, अज़हर और ईश्वर गुर्जर के बीच देखने को मिला है। कार्यकारिणी निर्विरोध होने के कारण इस बार वोटिंग में ज़्यादा उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है।

यह है निर्विरोध कार्यकारिणी

अध्यक्ष- मनोहर पटेल

उपाध्यक्ष- नारायणलाल मईडा

कोषाध्यक्ष- नीरज पटेल

पुस्तकालय सचिव- रामचंद्र मईडा

सदस्य- भूपेश सेवक

सदस्य- मुकेश कतीजा

शेयर करे

More news

Search
×