Home News Business

महिला नर्सिंगकर्मियों पर फब्तियां कसी पुलिस ने माफी मंगवाई, सात गिरफ्तार

Banswara
महिला नर्सिंगकर्मियों पर फब्तियां कसी पुलिस ने माफी मंगवाई, सात गिरफ्तार
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा. शहर पुलिस ने महिला नर्सिंग कर्मियों से अभद्रता करने पर शनिवार को 7 जनों को गिरफ्तार किया। कोतवाल भैयालाल आंजना ने बताया कि क्यूआरटी जाब्ते ने सूचना दी कि कुशलबाग मैदान के पास व्यास बेकरी की छत के उपर माैजूद कुछ युवक आने-जाने वाली महिला नर्सिंग कर्मियों से अभद्रता कर रहे हंै। इस पर एएसआई भंवरसिंह को जाब्ते के साथ मौके पर भेजा। जहां कुछ लड़के मिले, जिन्हें नाम पता पूछा तो खुद को बिहार के भुमेर गांव का साेनू कुमार यादव, पिंटू कुमार यादव, उत्तरप्रदेश के नारकी का हरेंद्र पाल, काचगंज निवासी राहुल कछवाहा, कानपुर के टरगांव का विपिन कुमार प्रजापति, भुमेर का कामना कुमार यादव, फिरोजाबाद के नारगी का लवकिश कश्यप बताया। सभी को गिरफ्तार किया। कोतवाल भैयालाल ने बताया कि वर्तमान में जहां मेडीकल और नर्सिंग कर्मी संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे में इस तरह की हरकतें बर्दाश्त योग्य नहीं है।

शेयर करे

More news

Search
×