चाइनीज मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध
जिले में अब चाइनीज मांझे की बिक्री नहीं हाेगी। कहीं पर भी चाइनीज मांझा बेचते हुए पाए जाने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर अंतरसिंह नेहरा ने शुक्रवार काे इस संबंध में एक आदेश जारी किया है। यह आदेश 15 जनवरी-2020 मध्यरात्रि तक प्रभावी रहेगा। कलेक्टर ने बताया कि यह मांझा दुपहिया वाहन चालकों व पक्षियों के लिए जहां जानलेवा हा़े रहा है, वहीं विद्युत का सुचालक होने के कारण पतंग उड़ाने वालों की सेहत के लिए भी नुकसानदायक है। यह बिजली सप्लाई में बाधा भी उत्पन्न कर सकता है।
ऐसे मेंं धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता 1973 में निहित शक्तियों का उपयोग करते हुए लोक स्वास्थ्य व विद्युत संचालन को बाधारहित बनाए रखने तथा पक्षियों के लिए बड़े पैमाने पर खतरा बन चुके "धातु निर्मित मांझे" की थोक और खुदरा बिक्री व उपयोग को निषेध-प्रतिबंधित कर दिया गया है।