Home News Business

पान की दुकान से 15 हजार रूपए से भरा बैग पार

Banswara
पान की दुकान से 15 हजार रूपए से भरा बैग पार
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा शहर पुलिस के बड़ा नकबजन गिरोह पकड़ने के बाद भी चोरी और लूट की वारदातें थम नहीं रही है। चोरी की ताजा वारदात शुक्रवार सुबह 8:30 बजे वाडिया कॉलोनी में गांग पान सेंटर पर हुई। यहां से एक बदमाश पैसों से भरा बैग चुरा ले गया। 

पीड़ित महेश्वरलाल शर्मा ने बताया कि रोजाना की तरह सुबह दुकान खोलकर साफ-सफाई कर रहे थे। रुपयों से भरा बैग थड़ी पर रखा था। इतने में कोई उनका बैग चुरा ले गया। जब वह पलटे तो बैग नहीं दिखा। आसपास के लोगों से इस बारे में पूछा तो एक युवक ने बताया कि एक युवक को बैग ले जाते देखा था। थोड़ी दूर तक तलाशा तो झाड़ियों में खाली बैग पड़ा मिला। बाद में शर्मा ने राजतालाब पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ लिया है। 

इधर, दिनदहाड़े इस तरह चाेरी की वारदातें होने पर अतीत गरासिया समेत कॉलोनीवासियों ने आक्रोश जताया। अतीत ने बताया कि कॉलोनी में सूने पड़े पार्क में रोजाना शाम को असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है।

शेयर करे

More news

Search
×