राज्यस्तरीय तीरंदाजी में बांसवाड़ा के बद्री प्रसाद ने जीते दो गोल्ड

बांसवाड़ा| जयपुर में चल रहे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जहां जिले के खिलाड़ियों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया हो, लेकिन तीरंदाजी में अपना लोह मनवाया है। टूर्नामेंट में बद्री प्रसाद ने रविवार को दूसरा गोल्ड अपने नाम किया। बांसवाड़ा को अभी तक दो गोल्ड प्राप्त हुए दोनों ही बद्री प्रसाद ने दिलाया है। रविवार को बद्री प्रसाद ने ओलंपिक राउंड में गोल्ड जीता है। सरकार की ओर से उसे गोल्ड मेडल के साथ 21 हजार कि इनामी राशि दी जाएगी।
