Home News Business

शादी से घर लौट रही युवती से रेप की कोशिश: मुंह दबाकर सुनसान जगह ले गए, भाइयों ने बचाया, एक को पुलिस के हवाले किया

Banswara
शादी से घर लौट रही युवती से रेप की कोशिश: मुंह दबाकर सुनसान जगह ले गए, भाइयों ने बचाया, एक को पुलिस के हवाले किया
@HelloBanswara - Banswara -

रात करीब 2 बजे शादी समारोह से घर लौट रही युवती से दो युवकों ने सामूहिक रेप की कोशिश की। एक आरोपी को पीड़िता के भाइयों ने पकड़ लिया, जिसे सुबह पुलिस के हवाले किया। वहीं दूसरे की तलाश जारी है। देर रात लड़की रागापाड़ा गांव से उसके घर आ रही थी। घर से करीब 500 मीटर दूर थी। तभी सूनसान इलाके में बदमाशों ने उसका मुंह दबा दिया। एक साइड ले जाकर उससे छेड़छाड़ की, कपड़े भी फाड़ दिए। तभी लड़की के भाई मौके पर पहुंच गए, जो उसे शादी समारोह से लेने जा रहे थे। इस बीच एक बदमाश वहां से भाग गया, जबकि दूसरे को भाइयों ने पकड़ लिया।

आरोपी को रात भर रस्सी से बांधकर उसे पीटने की बात भी सामने आई। लेकिन, किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की। मामला कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़िता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह रागापाड़ा निवासी छगन पुत्र हीमा पणदा के बेटे के शादी समारोह में गई थी।

वहां से रात को घर लौट रही थी। तभी बीच रास्ते में निश्नावट निवासी निलेश पुत्र कालू देवदा एवं धुला पुत्र खातरा देवदा ने उसे पकड़ लिया। उसके साथ छेड़छाड़ की। कपड़े फाड़ दिए। वह उससे रेप करने लगे तभी उसे रागापाड़ा लेने जा रहे भाई वहां पहुंच गए। उन्होंने निलेश को पकड़ लिया। वहीं धुला मौके से भाग गया। सुबह के समय पीड़िता के परिवार ने आरोपी निलेश को पुलिस के हवाले किया। इधर, टिमेड़ा में हत्या और आगजनी के मामले में व्यस्तता के बीच CI महिपालसिंह ने बताया कि वह कल से थाने ही नहीं पहुंचे हैं। जानकारी जुटाकर बताएंगे।

कंटेंट : पवन राठौड़ (कुशलगढ़)

शेयर करे

More news

Search
×