बुआ के घर अकेली 6 साल कीमासूम से दुष्कर्म की कोशिश

इसी दौरान घाटोल निवासी के ही रहने वाला आरोपी पवन पुत्र रामा घर में घुस गया और मासूमके साथ छेड़छाड़ की। मासूम केचीख की आवाज सुन बुआ दौड़ीतो आरोपी फरार हो गया, लेकिनभागते समय आरोपी की उन्होंनेपहचान कर ली।स्कूल से मां के लौटने के बादपीड़िता और उसकी बुआ नेआपबीती सुनाई तो पिता को सूचनादेकर गुजरात से बुलाया गया।पीिड़त परिवार की शिकायत परघाटोल पुलिस ने पॉक्सो, दुष्कर्म केप्रयास की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कीहै। जांच अधिकारी डीएसपीनानालाल साल्वी ने बताया किघटना स्थल का मुआयना किया है।आरोपी की तलाश की जा रही है।