Home News Business

नाबालिग के अपहरण का प्रयास:पीड़िता के फाेटाे काे एडिट कर 10 लाख रुपए मांगने का आरोप

Banswara
नाबालिग के अपहरण का प्रयास:पीड़िता के फाेटाे काे एडिट कर 10 लाख रुपए मांगने का आरोप
@HelloBanswara - Banswara -
काेतवाली क्षेत्र में नाबालिग युवती काे देसी कट्टा दिखाकर घर से अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है। पीड़िता के मुताबिक साेशल मीडिया पर अपलाेड किए गए उसके फाेटाे काे आराेपी ने एडिट कर रुपयाें की भी मांग की। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पीड़िता की ओर से दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक जुबेर पुत्र इदरिस खां से उसकी जान पहचान थी। इस कारण उसकी बातचीत भी हाेती थी।

26 अप्रैल की शाम काे आराेपी जुबेर अपने तीन-चार साथियाें के साथ आया और देसी कट्टा दिखाकर पीड़िता काे साथ चलने के लिए कहा। किसी तरह परिवार ने उसे जुबेर और उसके साथियाें से बचाया। पीड़िता के मुताबिक आराेपी उसे दाे साल से परेशान कर रहा है। फाेटाे एडिट कर 10 लाख रुपए भी मांग चुका है। काेतवाल रतन िसंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। पीड़िता के बयान और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

शेयर करे

More news

Search
×