शराब के 10 रुपए ज्यादा लेने पर कर दिया हमला:ढाबा संचालक ने 15 दूसरे साथियों को बुलाकर ईंट और पत्थर से किया हमला

गढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोहाला घाटी पर स्थित मातेश्वरी होटल पर बियर लेने गए युवक के साथ मारपीट होने का मामला सामने आया है। इस संबंध मे गढ़ी थाने मे प्रार्थी सुरेश पिता नारायण निवासी गांधीपुरा सागेता ने रिपोर्ट देकर बताया की घटना दिनांक 18 अप्रैल को दोपहर 2 बजे की है। प्रार्थी के घर पर मेहमान आए थे जो कोहाला घाटी में कल्पेश की होटल पर बियर लेने गए। इस दौरान दुकान पर खाना बनाने वाले आसु बुझ से बियर मांगी जिस पर 190 रुपया मांग लिया। प्रार्थी ने कहा कि उससे पहले तो 180 रुपए लिए थे अब 10 रुपया ज्यादा कैसे मांगा। इसका कारण पूछा तो आसु और उसके 15-20 साथियों ने मिलकर हमला कर दिया। हमलावरों ने ईट लोहे के सरिये से हमला कर दिया। हमले की सूचना घर पर दी तो परिजन मौके पर पहुंचे। 108 की मदद से एमजी हॉस्पिटल मे एडमिट किया गया। इधर पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर मामले की जान शुरू कर दी है।
