परमाणु ऊर्जा आयोग अध्यक्ष पहुंचे बांसवाड़ा:माही परमाणु ऊर्जा प्लांट का किया निरीक्षण, 700 मेगावाट की 4 यूनिट होगी स्थापित
बांसवाड़ा में एनपीसीआईएल के माध्यम से निर्मित होने वाली माही बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। संयंत्र के कार्यों की जमीनी हकीकत जानने के लिए परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष अजीत कुमार मोहंती ने रविवार को बांसवाड़ा का दौरा किया।
बांसवाड़ा यात्रा के उद्देश्य को लेकर मोहंती ने कहा- वे यह देखना चाहते थे कि प्रोजेक्ट कितना आगे बढ़ा है। भूमि की आवश्यकता, अवाप्ति आदि की स्थिति के बारे में स्थानीय अधिकारियों से जानकारी ली है। उन्होंने कहा कि यहां 700 मेगावाट की चार यूनिट स्थापित होगी, जिससे कुल 2800 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। इसका लाभ स्थानीय क्षेत्र के अतिरिक्त देश-प्रदेश को भी होगा।
बांसवाड़ा-रतलाम मार्ग पर नापला के समीप एनपीसीआईएल के कार्यालय और कार्यक्षेत्र स्थल पर पहुंचे मोहंती का अधीक्षण अभियंता सरोज कुमार वर्मा ने स्वागत किया। इस दौरान मोहंती ने परियोजना से जुड़े अधिकारियों से अब तक के कार्यों के बारे में जानकारी ली। कार्य के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने जिला कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव और पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला की उपस्थिति में कार्यालय परिक्षेत्र में नवनिर्मित तकनीकी भवन का लोकार्पण और पौधरोपण भी किया।