Home News Business

कार पर पथराव से सहायक अभियंता घायल: कुशलगढ़ के निजी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद दाहोद रेफर, घर जाते समय हुआ हमला

Banswara
कार पर पथराव से सहायक अभियंता घायल: कुशलगढ़ के निजी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद दाहोद रेफर, घर जाते समय हुआ हमला
@HelloBanswara - Banswara -

कुशलगढ़ के बड़वास गांव में एक कार पर अज्ञात बदमाशों ने बीती रात पथराव किया। इस घटना मे सहायक अभियंता हितेश लबाना घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें कुशलगढ़ के निजी अस्पताल ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गुजरात के दाहोद शहर में रेफर कर दिया।

दरअसल, हितेश अपनी पत्नी और भाई के साथ परनाला गांव से अपने घर बड़वास कार से जा रहे थे। परनाला गांव से 4 किलोमीटर दूर पहुंचे थे कि अज्ञात लोगों ने परनाला कार पर पथराव किया। हितेश जलदाय विभाग ने कार्यरत हैं। बदमाशों ने एक बड़ा पत्थर ड्राइवर साइड पर मारा तो कांच टूट गया और पत्थर हितेश को लगा। लेकिन हितेश ने सूझबूझ से थोड़ी गाड़ी आगे भगाई और अपने साथ लूट की वारदात होने से बचा लिया। कुछ दूर जाने के बाद हितेश ने अपने चचेरे भाई बसंतीलाल लबाना को सूचना दी और वो मौके पर आए। जिसके बाद उन्हें गंभीर स्थिति में कुशलगढ़ निजी अस्पताल लाया गया जहां सहायक अभियंता हितेश लबाना का प्राथमिक उपचार कर किया और दाहोद रेफर कर दिया।

ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ा

इस घटना के बाद ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया है। क्योंकि क्षेत्र में आए दिन इस प्रकार की घटना हो रहीं है और बदमाश इसके बाद लूट की वारदात भी करते हैं। लोगों ने ऐसी घटनाओं पर प्रशासन को कड़ी कार्रवाई कर अपराधियों को पकड़ने की मांग की है।

कंटेंट- ललित गोलेछा कुशलगढ़।

शेयर करे

More news

Search
×