Home News Business

युवती के साथ मारपीट की

Banswara
युवती के साथ मारपीट की
@HelloBanswara - Banswara -
बांसवाड़ा।उमराई के विठला डामोर ने मलवासा के अरविंद पुत्र दिनेश, उमराई के नारायण डामोर, सुमित्रा के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। विठला ने बताया कि शुक्रवार को आरोपी आए और रोनिका को जबरन उठाकर ले गए। रोकने पर उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हैं।
शेयर करे

More news

Search
×