कांस्टेबल से मारपीट, सरपंच पति समेत 15 पर केस

तलवाड़ा मोड पर पहुंचे, जहां उमराई सरपंच पति गोमना बामनिया और उसके 15 साथियों के साथ सड़क पर खड़ा था। जिसकी वजह से मार्ग अवरुद्ध होने की बात कहते हुए सड़क से हटने को कहा। इस पर सरपंच पति गोमना ने वर्दी पकड़ कर मारपीट शुरू कर दी। वहीं उसका साथी रोशन और उसके साथियों ने मारपीट कर राजकार्य में बाधा पैदा की। रिपोर्ट आधा पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।