परतापुर| नगर पालिका परतापुर-गढ़ी क्षेत्र में करीब तीन साल पहले बेची गई जमीन के फिर से रुपए मांगने को लेकर पीड़ित पक्ष ने गढ़ी पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। प्रार्थी गढ़ी निवासी गणेश कलाल, आक्रोश पटेल, शाजी वर्गीस एवं रजनीकांत पटेल ने आरोपी गढ़ी निवासी जगदीश पुत्र पर्वत सिंह, अविनाश सिंह पुत्र जगदीश चंद्र, शक्तिसिंह पुत्र नानुलाल के खिलाफ धोखाधड़ी कर रुपए मांगने को लेकर रिपोर्ट दी है। प्रार्थी द्वारा पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि तीन साल पहले अभियुक्त जगदीश 0.25 हैक्टेयर जमीन का सौदा लेकर प्रार्थी पक्ष के पास आया और कहा कि जमीन का सौदा सड़क सीमा से 132 फिट सड़क के लिए छोड़कर करना होगा। जिस पर उक्त जमीन का सौदा तय हुआ। जिसकी तहसील कार्यालय में प्रार्थी के पक्ष में निष्पादित कर दी और आगे छोड़ी गई 132 फिट जमीन राजहित में समर्पण कर उक्त का आबादी रूपांतरण भी करवा लिया। अब उक्त तीनों अभिुयक्तगण आए दिन गाली गलौच कर मारपीट करने को आतुर हैं। आरोपियों का कहना है कि हमने पीछे की जमीन बेची है। आगे कब्जा चाहिए तो इसके रुपए दो। आरोपी झूठे केस फंसाने की धमकी भी दे रहे हैं। उक्त तीनों अभियुक्तों ने क्षेत्र के कई लोगों को जमीन बेच कर वापस हड़प ली है। अभियुक्त शक्तिसिंह पेशे से वकील होने एवं उसका भाई एसपी का सलाहकार होने का डर दिखा कर आए दिन मारने की धमकी देते हैं।