दुर्घटनाएं रोकने के लिए सुधरेगी व्यवस्थाएं

बांसवाड़ा| जिले में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में यातायात सुविधाओं व सेवाओं के विस्तार के साथ ही यातायात व्यवस्थाओं को ओर अधिक बेहतर करने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में यातायात समिति की बैठक बुलाई गई। जिसमें एसपी राजेश मीणा, एडीएम नरेश बुनकर,सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा ने यातायात पुलिस विभाग व परिवहन विभाग के अधिकारियों से जिले में सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर में यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए यातायात पुलिस एवं नगर परिषद की टीम को विशेष कार्य करने काे कहा ताकि व्यवस्था मजबूत हाे सके। क्षमता से अधिक सवारियां पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने काे कहा। उन्होंने शहर में मुख्य बाजार एवं अन्य दुकानों में व्यापारियों द्वारा दुकान के बाहर रखे सामान को हटाने, ठेला चालकों को पाबंद करने के निर्देश दिए। इसके अलावा हाइवे के अधिकारी से कहा कि वे नेशनल हाइवे पर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर स्पीड लिमिटेड, जेब्रा लाईन, दिशा सूचक बोर्ड लगाए, बरसात से खराब हो रही सड़कों काे ठीक करने, डायलाब रोड से जाने वाले गाडियों की बुकिंग व संचालन वहीं से करने संबंधित बिंदुओं पर चर्चा हुई। सभापति ने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था के दबाव को देखते हुए पुराना बस स्टैंड के पास जलदाय विभाग की चारदिवारी को चौड़ा करने के लिए माैका निरीक्षण किया अाैर अधिकारियों से बातचीत की।
