Home News Business

फर्जी दस्तावेज के आधार पर निर्माण की स्वीकृति दी

Banswara
फर्जी दस्तावेज के आधार पर निर्माण की स्वीकृति दी
@HelloBanswara - Banswara -
परतापुर। नगरपालिका क्षेत्र मंे कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उसके आधार पर निर्माण कार्य की स्वीकृति देने का मामला सामने आया है। जयप्रकाश भट्‌ट परतापुर ने कुछ भूमाफिया के नाम मामला दर्ज करवाया है। उसमें बताया कि परतापुर मंे भीमाशंकर भट्‌ट के नाम पैतृक पट्‌टा है। उसके बावजूद कुछ लोगों ने ​अबिजर पुत्र अयूब अली के नाम दस्तावेज पेश कर निर्माण स्वीकृति के लिए आवेदन किया है।

इस आवेदन पर जयप्रकाश भट्‌ट ने आपत्ति जताई है। भट्‌ट ने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी विजय दांतला पर कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर निर्माण कार्य की स्वीकृति देने का आरोप लगाया है। जयप्रकाश भट्‌ट ने खेरूनिन्सा, सकीना, मुबारका, यावर हुसैन, मुनिस, अबाजर सहित अधिशाषी अधिकारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाने के बावजूद भू माफिया के संरक्षण में निर्माण जारी होने पर एसपी व कलेक्टर को ​शिकायत की है।

शेयर करे

More news

Search
×