फर्जी दस्तावेज के आधार पर निर्माण की स्वीकृति दी
इस आवेदन पर जयप्रकाश भट्ट ने आपत्ति जताई है। भट्ट ने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी विजय दांतला पर कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर निर्माण कार्य की स्वीकृति देने का आरोप लगाया है। जयप्रकाश भट्ट ने खेरूनिन्सा, सकीना, मुबारका, यावर हुसैन, मुनिस, अबाजर सहित अधिशाषी अधिकारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाने के बावजूद भू माफिया के संरक्षण में निर्माण जारी होने पर एसपी व कलेक्टर को शिकायत की है।