निजी स्कूलों की मान्यता के लिए आवेदन 14 तक

बांसवाड़ा| माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से आगामी शिक्षा सत्र 2025-26 में निजी स्कूलों के लिए मान्यता व क्रमोन्नति के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्कूलों की ओर से सामान्य शुल्क में 14 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। टाइम फ्रेम के मुताबिक राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अतिरिक्त अन्य बोर्ड से संबंद्धता लेने के इच्छुक शिक्षण संस्थाएं एनओसी लेने के लिए भीआवेदन कर सकेंगे। 15 से 31 मार्च तक विलम शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेंगे।
