असामाजिक तत्वों ने काटे नल कनेक्शन
गनोड़ा| पंचायत समिति मुख्यालय गनोड़ा के अंबे माता क्षेत्र में सोमवार रात को कुछ असामाजिक तत्वों ने जलदाय विभाग द्वारा बिछाई गई पाइप लाइन से उपभोक्ताओं के घर तक जा रहे नल कनेक्शन काट दिए। सुबह जब नलों में पानी नहीं आया तो उपभोक्ताओं ने बाहर आकर देखा कि आरी पत्ती से उनके घरों के नल कनेक्शन कटे हुए हैं।
विक्रम पंड्या, सिद्धार्थ पंड्या, शशांक पंड्या, रमेश टेलर ने बताया कि रात को असामाजिक तत्वों ने कनेक्शन काट दिए और पाइप लाइन भी उखाड़ दी। ग्रामीणों ने इस घटना पर आक्रोश जताते हुए असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने और गांव सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की।