75 वर्षीय पेंशनरों को 10 फीसदी एक्स्ट्रा क्वांटम पेंशन की घोषणा
पेंशनर समाज के जिलाध्यक्ष फजले हुसैन टी जेताजी ने बताया कि शुक्रवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री ने पेंशनर समाज की मांग पर अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान 75 वर्षीय पेंशनरों को दस प्रतिशत क््वांटम पेंशन देने की स्वीकृति दे दी है। इस महत्वपूर्ण मांग की पूर्ति के लिए मुख्यमंत्री का आभार मानते हुए आग्रह किया है कि 65 एबम 70 वर्ष पूरे होने पर भी क्वांटम पेंशन क्रमशः 5 एवं 10 प्रतिशत देने की स्वीकृति प्रदान करें।