मौसम में आए बदलाव से जंगलो से बाहर जाते जानवर :कोटड़ा खदान क्षेत्र में दिखा पैंथर
गढ़ी वन क्षेत्र के काेटड़ा मार्बल खदान क्षेत्र में इन दिनों पैंथर दिखाई दे रहा है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार पैंथर यहां कई दिनों से डेरा डाले हुए है। स्थानीय लोगों ने शुक्रवार रात को मार्बल क्षेत्र के आसपास पैंथर को देखा। मार्बल के बीच में ठंडक होने व पानी की उपलब्धता की वजह से पैंथर गर्मियों में अक्सर यहां रहता है।
गौरतलब है कि लगातार मौसम में आए बदलाव और जंगल में तालाबों में पानी खत्म होने के कारण पैंथर मार्बल खदान वाले क्षेत्र में आ रहे हैं। ऐसा गर्मी के समय हर साल होता है। इधर, सूचना पर वन विभाग द्वारा टीम गठित कर पैंथर के आबादी क्षेत्र में नहीं घुसने की निगरानी की जा रही है।