5 सूत्री मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ ने निकाली रैली

बांसवाड़ा| भारतीय आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ की ओर से सोमवार को प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि आंगनवाड़ी कार्यरत समस्त कर्मचारी को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए, न्यूनतम वेतन सेविका को 18 हजार और सहायिका को 9 हजार रुपये प्रति माह दिए जाए, राष्ट्रीय मिशन नीति 2020 के तहत देश के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को भी प्राथमिक पाठशाला की मान्यता देते हुए कर्मचारियों को पद नाम दिए जाए, आंगनवाड़ी कार्यरत सभी कर्मचारियों को भविष्य निधि, पेंशन, ग्रेज्युटी, चिकित्सा सुविधा दी जाए। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रवीणा कलाल, जिला महामंत्री ज्योति व्यास सहित अन्य लोग शामिल रहे।