Home News Business

पुश्तैनी हवेली, विंटेज कार बेचने से मिले करोड़ों, परिचिताें ने धोखा देकर हड़पे 3.5 करोड़ रुपए

Banswara
पुश्तैनी हवेली, विंटेज कार बेचने से मिले करोड़ों, परिचिताें ने धोखा देकर हड़पे 3.5 करोड़ रुपए
@HelloBanswara - Banswara -

चश्मा व्यवसायी ने चार जनाें के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत


बांसवाड़ा| शहर की रातितलाई निवासी चश्मा व्यवसायी राेनक दाेसी ने काेतवाली में खुद के साथ साढ़े 3 कराेड़ की धाेखाधड़ी की चार लाेगाें के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है।


रिपाेर्ट में राेनक ने बताया कि काेर्ट चाैराहे पर वह दाेसी ऑप्टिकल के नाम से धूप चश्माें का व्यवसाय करते है। उनके पिता द्वारा उदयपुर में पुश्तैनी हवेली, विंटेज कार और आभूषण बेचने पर अच्छी धनराशि प्राप्त हुई। अभियुक्ताें का प्रार्थी और उसके माता-पिता के साथ घरेलू संबंध हाेने से उन्हें इस बात की जानकारी मिली। अभियुक्ताें ने प्रार्थी काे घरेलू आवश्यकता और आर्थिक तंगी का झूठा तानाबना बुना और प्रार्थी काे उनके व्यवसाय स्थल ले जाकर पेट्राेल पंप संचालन करने और वाणिज्य भूखंड का अनुबंध पत्र प्रार्थी के पक्ष में करने का झांसा देकर उधार पेटे कराेड़ाें रुपए लिए। अभियुक्त प्रार्थी से साल 2002 से लगातार उधार राशि लेते रहे और हर साल हिसाब नहीं करके और साझेदारी के दस्तावेज भी आगे निष्पादित करने का झांसा देते रहे। साल 2015 में एक पेट्राेल पंप संचालन के लिए अनुबंध निष्पादित किया वह भी कूटरचित था क्याेंकि, प्रार्थी काे अंतरित नहीं करके अन्य व्यक्ति काे संचालन के लिए सुपुर्द कर दिया। इसके अलावा जाे चैक दिए थे वह भी अनादरित हाे गए। इसके बाद एक भूखंड के निष्पादन में भी धाेखाधड़ी की गई। प्रार्थी ने आराेप लगाया है कि कुछ समय पहले जब वह घर से मंदिर जा रहा था ताे अभियुक्ताें ने राेका और मारपीट की। अभियुक्ताें ने उनके द्वारा निष्पादित कूटरचित दस्तावेज वापस लाैटाने की मांग की गई। राेनक की रिपाेर्ट पर पुलिस ने शहर निवासी नवीनचंद्र काबरा उनकी पत्नी पार्वती और उनके दाेनाें शेखर और नरेश खिलाफ केस दर्ज किया।

शेयर करे

More news

Search
×