Home News Business

सभी काम ऑनलाइन किए पर संसाधन नहीं दिए, गिरदावर-पटवारी बहिष्कार पर उतरे

Banswara
सभी काम ऑनलाइन किए पर संसाधन नहीं दिए, गिरदावर-पटवारी बहिष्कार पर उतरे
@HelloBanswara - Banswara -

पटवारियों एवं भू-अभिलेखनिरीक्षकों ने ऑनलाइन गिरदावरी संबंधी वीसी एवं गिरदावरी दोनोंका बहिष्कार कर दिया है।राजस्थान सरकार की पिछलीबजट घोषणा के अनुसार राजस्व कार्मिकों के सभी कार्य ऑनलाइन करने के साथ पटवारी औरगिरदावर को लैपटॉप और टैबलेटदिए जाने की घोषणा की थी। उसीके तहत समस्त कार्य ऑनलाइनतो कर दिए, लेकिन आवश्यक संसाधन अभी तक उपलब्ध नहींकरवाए।पटवार संघ जिला उपाध्यक्षजितेंद्र पाटीदार ने बताया किसमस्त राजस्थान में कलेक्टर केमाध्यम से ज्ञापन भी दिए हैं औरसंसाधन की मांग की जा रही है।

जब तक आवश्यक संसाधनउपलब्ध नहीं होंगे, तब तकटीआरएस विशेष गिरदावरी एवं 1फरवरी से होने वाली फसल रबीगिरदावरी का कार्य शुरू नहींकिया जाएगा। इस संबंध में फिरकलेक्टर के नाम तहसीलदारबागीदौरा को ज्ञापन दिया।गिरदावर संघ से माधव पाटीदार,नरेंद्र गरासिया, सवजी मईडा,कोदर चौहान, प्रदीप सिंह राठौड़पटवार संघ के निखलेश पाटीदार,प्रियवदन जोशी, प्रवीण रावत,शक्ति सिंह, भावेश, आनंद,अर्पित, पीनल, पटवार संघ औरगिरदावर संघ के समस्त सदस्यउपस्थित रहे।परतापुर| राजस्थान पटवार संघ वराजस्थान कानूनगो संघ पिछलेकाफी समय से अपनी वाजिब मांगोंको मनवाने के लिए सरकार से मांगकर रहा है।

संगठन के सदस्यों नेबताया कि 27 दिसंबर 23 को भीसंयुक्त शासन प्रथम से भी वार्ताहुई, जिसमें 5 जनवरी तक समाधानकरने की सहमति हुई थी। लेकिनकोई समाधान नहीं हुआ। इस परसोमवार को दोपहर 1:30 बजेवीसी के माध्यम से गिरदावरी कार्यके लिए दिए जाने वाले प्रशिक्षण कोदोनों संगठनों (कानूनगो संघ वपटवार संघ) के प्रदेशाध्यक्षों नेवीसी से जुड़ कर सार्वजनिक रूपसे प्रशिक्षण के बहिष्कार की घोषणाकी। राजस्थान पटवार संघबांसवाड़ा के जिलाध्यक्ष यादवेंद्रसिंह चौहान ने बताया कि यदिसरकार वाजिब मांगों को समय रहतेनहीं मानती है तो जल्द हीऑनलाइन सभी कार्यों का बहिष्कारदोनों संगठनों द्वारा किया जाएगा।

शेयर करे

More news

Search
×