मूर्ति विखंडित को लेकर अखिल भारतीय श्री विश्वकर्मा संगठन ने जताया आक्रोश

कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
अखिल भारतीय श्री विश्वकर्मा महासंगठन एवं गुजराती मेवाड़ा सूत्रधार समाज चोखला की ओर से प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें हरियाणा के डिंग घटोडा गांव में श्री विश्वकर्मा मंदिर में मूर्ति विखंडित के विरोध में दोषी लोगों पर प्रधानमंत्री से कानूनी कार्रवाई की मांग रखी। मीडिया प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि मंदिर में स्थानीय भगवान श्री विश्वकर्मा की मूर्ति को 27 मई रात को कुछ लोगों ने विखंडित कर दी, जिसकी सूचना प्रसारित होने पर समस्त विश्वकर्मा वंशीय समाज में भारी आक्रोश है। इससे समाज की धार्मिक स्वतंत्रता पर प्रहार हुआ है। ज्ञापन में बताया कि प्रशासन की ओर से भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। प्रधानमंत्री से निवेदन है कि विश्वकर्मा वंशीय समाजजनों की भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए दोषी लोगों के खिलाफ तत्काल प्रकरण दर्ज कर कठोरतम कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए जाए। साथ ही नवीन मूर्ति आराध्य देव श्री विश्वकर्मा की स्थापित किए जाने के भी आदेश दिया जाने की मांग की। इस अवसर पर अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के जिला अध्यक्ष देवीलाल मेवाड़ा, नवनीतलाल शर्मा, अध्यक्ष, चाैखला, कांतिलाल उपाध्यक्ष, ईश्वरलाल सुथार, योगेश सुथार (गनोड़ा), पंकज शर्मा, उपाध्यक्ष-चोखला सहित लोग शामिल हुए।