Home News Business

बारिश के कारण सभी 195 बच्चों को घर भेजा... कुछ देर बाद जर्जर पांचमहुड़ा स्कूल का बरामदा ढह गया

Banswara
बारिश के कारण सभी 195 बच्चों को घर भेजा... कुछ देर बाद जर्जर पांचमहुड़ा स्कूल का बरामदा ढह गया
@HelloBanswara - Banswara -

सल्लोपाट| दो दिन से हो रही तेज बारिश के चलते शुक्रवार सुबह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पांचमहुड़ा का बरामदा भरभराकर ढह गया। गनीमत रही कि बारिश के चलते बच्चों की छुट्टी कर दी थी, वरना कक्षा 1 से 8वीं तक पढ़ने वाले 195 बच्चों की जान पर बन सकती थी। प्रधानाध्यापिका मुन्नी गरासिया ने बताया कि स्कूल भवन काफी समय से जर्जर हालत में है और इसकी जानकारी कई बार उच्चाधिकारियों को दी जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे पीईईओ दुर्गेश पटेल, पटवारी दीपक गरासिया, सरपंच फुल्पा देवी और उप सरपंच शाहिद खान ने बच्चों को अब स्कूल में नहीं बैठाने की बात कही। ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि बार-बार शिकायत के बाद भी भवन को अभी तक नहीं गिराया गया। यदि भविष्य में कोई बड़ा हादसा होता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? यह घटना सरकारी स्कूलों की खस्ताहाल व्यवस्था और प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है।

अजित सिंह चौधरी | बांसवाड़ा झालावाड़ हादसे के बाद जिले में शिक्षा विभाग की ओर से करवाए सर्वे के अनुसार जिले के 22% सरकारी स्कूल और 38% कमरे ही बच्चों के बैठकर पढ़ने लायक हैं। जिले के 11 ब्लॉकों में 2665 सरकारी स्कूल हैं। इनमें कुल 21437 कमरों में से 4718 कमरे पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं। केवल 8084 (38%) कमरे ही ऐसे हैं, जो बैठने योग्य हैं। वर्तमान में स्कूलों में 4432 कमरों की छत पट्टी से और 4203 कमरों की छत आरसीसी से बनी हुई हैं। जिले में 590 (22%) स्कूल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं। इनमें सर्वाधिक 122 जर्जर भवन अकेले घाटोल ब्लॉक में हैं, जबकि जिले में 161 स्कूलों के सर्वाधिक क्षतिग्रस्त 557 कमरे गांगड़तलाई ब्लॉक में हैं।

जिले के 969 स्कूलों में शौचालय ही नहीं हैं। यह खुलासा अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा (एडीपीसी) कार्यालय की ओर से ब्लॉक में जर्जर और असुरक्षित राजकीय विद्यालय भवनों के सर्वे के लिए भरवाए प्रपत्र से हुआ है। इन स्कूलों की मरम्मत के लिए शिक्षा विभाग ने करीब 100 करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार किया है।

^54 स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए सरकार से कुछ बजट आया है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। डीईओ की ओर से प्राप्त प्रस्ताव को आगे भेजेंगे।

- डॉ. इंद्रजीत यादव, कलेक्टर

Q. जर्जर स्कूल ढह रहे हैं, आपका क्या कहना है?

A. मैं अभी बाहर आया हूं। मीटिंग में हूं। आपसे बाद में बात करता हूं।

Q. जर्जर स्कूलों की स्थिति को लेकर क्या कहना है?

A. आप, इसके लिए जेईएन से बात कर लीजिए। वो आपको पूरी जानकारी दे देंगे। (फोन काट दिया)

Q. जेईएन से बात नहीं हुई, आप ही बता दीजिए जर्जर स्थिति के बारे में ?

A. यहां बारिश बहुत हो रही है। आप मंडे को ऑफिस आओ... 5 मिनट बैठना, जानकारी दे देंगे।

Q. सर्वे में 22 प्रतिशत स्कूल जर्जर पाए हैं?

A. आप इस तरह प्रतिशत पूछ रहे हो तो मैं क्या बता दूंगा? मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है।

Q. इसके लिए कराए सर्वे में क्या जानकारी मिली है?

A. ब्लॉकों से जानकारी आई है, इसका डाटा जेईएन के पास है। मेरे पास में अभी कोई सूचना नहीं है। बीते एक साल में एडीपीसी 11 ब्लॉकों में 54 स्कूलों के 164 कमरे और 73 बरामदे जर्जर घोषित कर पाया, जबकि झालावाड़ के पीपलोदी में हुए हादसे के बाद पूरी तरह से जर्जर भवनों की संख्या अचानक से 12 गुना (590) और क्षतिग्रस्त कमरों की संख्या 25 गुना (4718) तक बढ़ गई।

सर्वे के अनुसार 969 स्कूलों में टॉयलेट्स ही नहीं हैं। इसके अलावा कई स्कूल ऐसे में जिनके परिसर में होकर बिजली लाइन जा रही है। इसके साथ ही सैकड़ों स्कूल ऐसे हैं, जिनकी बाउंड्रीवाल नहीं है या फिर जर्जर हो चुकी है। इससे हमेशा छात्रों के साथ दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। संस्थाप्रधानों का कहना है कि इस संबंध में अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, अधिकारी आते हैं, निरीक्षण करके चले जाते हैं, लेकिन सरकारी फाइलों पर अमल नहीं होता।

ब्लॉक पूरा भवन जर्जर आनंदपुरी 75 अरथूना 18 बागीदौरा 18 बांसवाड़ा 68 छोटी सरवन 77 गांगड़तलाई 81 गढ़ी 27 घाटोल 112 कुशलगढ़ 85 सज्जनगढ़ 07 तलवाड़ा 22 कुल 590 ब्लॉक स्कूल कमरे आनंदपुरी 238 532 बागीदौरा 139 468 बांसवाड़ा 302 494 अरथूना 151 262 छोटी सरवन 172 289 गांगड़तलाई 161 557 गढ़ी 248 449 घाटोल 490 435 कुशलगढ़ 312 426 सज्जनगढ़ 294 214 तलवाड़ा 158 205 ब्लॉक जर्जर शौचालय आनंदपुरी 115 अरथूना 47 बागीदौरा 41 बांसवाड़ा 99 छोटी सरवन 89 गांगड़तलाई 83 गढ़ी 68 घाटोल 194 कुशलगढ़ 101 सज्जनगढ़ 86 तलवाड़ा 46 कुल 969 सज्जनगढ़ में सबसे कम 294 और घाटोल ब्लॉक में सबसे ज्यादा 490 स्कूल जर्जर 11 ब्लॉक में कहां कितने कमरे क्षतिग्रस्त

शेयर करे

More news

Search
×