छात्रा की मौत के बाद परिजनों ने दी नामजद रिपोर्ट:आरोपी के खिलाफ भागकर ले जाने और बाद में उसकी हत्या करने का आरोप,पुलिस जांच में जुटी
कसारवाड़ी क्षेत्र के बियापाड़ा गांव में 7 दिनाें से लापता 11वीं की छात्रा का शव बुधवार काे कुएं में मिला। इस मामले में छात्रा के परिजनों ने गुरुवार को थाने में हत्या के मामले में नामजद रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट जिस जगह छात्रा का शव मिला वह जगह उसके घर से 400 से 500 मीटर ही दूर है। शव की स्थिति काे देखते हुए 5 दिन पहले माैत हाेने की आशंका जताई जा रही है।
परिजनाें ने राजू नाम के युवक पर बेटी काे अगवा कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने रिपाेर्ट आधार पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं माैत की असल वजह का पता लगाने के लिए मेडिकल बाेर्ड से पाेस्टमार्टम कराया है।पुलिस काे दी रिपाेर्ट में छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी 11वीं कक्षा में पढ़ती थी। वह 28 नवंबर से लापता थी। आरोपी राजू उनकी बेटी का बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। पांच दिनाें तक आरोपी ने बेटी काे कब्जे में रखा। जिसके बाद बेटी और आरोपी के बीच विवाद हाे जाने से आरोपी ने उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी। बाद में शव काे बादरसिंह के कुएं में फेंक दिया। जहां बुधवार काे बादरसिंह के खेत पर गए ताे कुएं में बेटी का शव देखा। जिसके बाद कसारवाड़ी थाना पुलिस काे खबर दी गई। परिजनाें ने बताया कि उनकी बेटी के शव के पास से एक माेबाइल मिला, जिसका नंबर भी आरोपी राजू के नाम से ही पंजीकृत है।
थानाधिकारी नरेंद्रसिंह ने बताया कि परिजनाें ने हत्या का संदेह जताया है। डाॅक्टराें के मुताबिक शव 4 से 5 दिन पुराना है ऐसे में छात्रा की माैत पानी में डूबने से हुई, हथियार से वार कर की गई या किसी अन्य वजह से, इसका पता लगाने के लिए मेडिकल बाेर्ड से पाेस्टमार्टम कराया है। हालाकि घटना काे लेकर कई सवाल भी खड़े हाे रहे है कि अगर छात्रा 7 दिन से लापता थी ताे परिजनाें ने रिपाेर्ट क्याें दर्ज नहीं कराई? छात्रा काे आरोपी ले गया था ताे शव छात्रा के घर के नजदीक कैसे मिला? अगर उसकी हत्या की ताे शव घर के नजदीक लाकर कुएं में डाला गया? यह तमाम सवाल है, जिनके जवाब तलाशने की पुलिस जुटी है।