Home News Business

50-लाख का बीमा करवाकर प्रेमी से करवाई पति की हत्या:शव हाईवे पर फेंककर कार से सिर कुचला; पत्नी, साली समेत 3 गिरफ्तार

Banswara
50-लाख का बीमा करवाकर प्रेमी से करवाई पति की हत्या:शव हाईवे पर फेंककर कार से सिर कुचला; पत्नी, साली समेत 3 गिरफ्तार
@HelloBanswara - Banswara -
बांसवाड़ा में 50 लाख रुपए के बीमा के लिए पत्नी ने बहन और प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। एक्सीडेंट का रूप देने के लिए शव को हाईवे पर पटककर गाड़ी से कुचल दिया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दोनों बहनों समेत तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया। दो अन्य आरोपी अभी फरार चल रहे है। मामला सदर इलाके का है।

एसपी हर्षवर्धन अगरवाला ने बताया- हत्या के मामले में कांता (35) पत्नी कालू, उसकी बहन कमला (42) पत्नी पेमा कटारा, कांता के प्रेमी दिनेश मईडा (38) निवासी पलोदरा को गिरफ्तार किया है। 25 दिसंबर की रात को नेशनल हाईवे पर एक सिर कुचली लाश मिली थी। शव के दाहिने हाथ पर अंग्रेजी में KALU गुदा हुआ था।

सोशल मीडिया से मृतक की पहचान कालू (37) पुत्र रामा कटारा निवासी पलोदरा के रूप में हुई थी। डीएसपी गोपीचंद मीणा ने बताया- मामले की जांच के लिए अलग-अलग टीमें बनाई थी। टीमें युवक की पत्नी और बहन पर नजर रख रही थी। पुलिस को पता चला कि कांता का पलोदरा निवासी दिनेश मईडा से अफेयर चल रहा है। पुलिस को शक हुआ और वह दिनेश के घर पहुंची ताे वह भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे अरेस्ट कर लिया। उससे पूछताछ के बाद दोनों बहनों को भी पकड़ लिया।

कांता और कमला ने हत्या के बदले दिनेश को 15 लाख रुपए देना तय किया था।
कांता और कमला ने हत्या के बदले दिनेश को 15 लाख रुपए देना तय किया था।

5 कंपनियों से करवाया लाखों का बीमा डीएसपी ने बताया कि कालू शराबी था। काम नहीं करता था। बच्चे सालिया में एक स्कूल में पढ़ते थे। दिनेश स्कूल की गाड़ी चलाता था। वह कांता से बच्चों का किराया नहीं लेता था। धीरे-धीरे कांता और दिनेश की नजदीकियां बढ़ गई। दोनों के प्रेम-प्रसंग के बारे में कांता की बहन कमला को भी थी।

सीआई सदर बुधाराम विश्नोई ने बताया- सबसे पहले अप्रैल 2024 में इन तीनों ने मिलकर कालू का बीमा कराया। इसके बाद नवंबर में 24 लाख का बीमा और कराया। फिर उसकी हत्या करने की प्लानिंग करने लगे। यह प्लानिंग कमला के घर पर बैठकर कमला, कांता और दिनेश ने बनाई थी। घटना को अंजाम देने के लिए दोनों बहनों ने दिनेश को 15 लाख रुपए देने का वादा किया था।

एक्सीडेंट का देने का रूप देने के लिए सिर कुचला दिनेश ने हत्या के लिए अपने साथी विनोद और श्रवण निवासी लांबा वड़ाला को तैयार किया। दिनेश 25 दिसंबर की शाम को कालू को पलोदरा से अपनी कार में बैठाकर बांसवाड़ा लाया। कार में विनोद और श्रवण भी थे। वहां से शराब खरीदी और बेहोश करने की गोलियां शराब में मिलाकर कालू को पिलाई। तीनों ने बेहोशी की हालत में कालू को आगे वाली सीट पर बैठाया। हाईवे पर ले जाकर सिर पर डंडे से वार किए। लाश को सड़क हादसे का रूप देने के लिए हाईवे पर फेंक कर उस पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी।

सीआई सदर बुधाराम विश्नोई के अनुसार- सबसे पहले अप्रैल में तीनों ने मिलकर कालू का बीमा कराया था।
सीआई सदर बुधाराम विश्नोई के अनुसार- सबसे पहले अप्रैल में तीनों ने मिलकर कालू का बीमा कराया था।
शेयर करे

More news

Search
×