दशहरे के बाद मेले में होंगे गरबा और कवि सम्मेलन: गायक हेमंत चौहान, कवि कुमार विश्वास आएंगे; 19 अक्टूबर को होगा आयोजन
बांसवाड़ा नगर परिषद की ओर से दशहरा मेला में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की सूची जारी कर दी है। साथ ही रावण दहन का कार्यक्रम शाम 6:30 बजे तय कर दिया है। जबकि कवि समेलन कुशलबाग मैदान में करने का निर्णय हुआ है।
सभापति जैनेद्र त्रिवेदी ने बताया- मेला समिति एवं प्रशासनिक समिति की बैठकों में लिए निर्णय अनुसार 12 अक्टूबर शाम 6.30 बजे रावण दहन एवं आकर्षक आतिशबाजी कार्यक्रम कॉलेज मैदान डूंगरपुर रोड पर होगा।
13 से शुरू होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन के तहत खेल स्टेडियम मैदान में 13 अक्टूबर को 7:30 बजे से भजन संध्या आयोजित की जाएगी। इसमें प्रयात भजन गायक प्रकाश माली, कनिष्का पंजाबी, झांकी ग्रुप दिल्ली एंकर एवं यूजिशियन के साथ अपनी प्रस्तुति देंगे।
सोमवार शाम को ऑर्केस्ट्रा, लाइट शो एवं डांस ग्रुप की ओर से कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। वहीं मंगलवार को गरबा नृत्य प्रतियोगिता में प्रयात गरबा गायक हेमन्त चौहान और बडौदा पंचम ग्रुप प्रस्तुतियां देंगे।
गरबा में बेस्ट मेल, बेस्ट फिमेल, बेस्ट कपल, प्रथम एवं द्वितीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को नगर परिषद पारितोषिक देगा। बुधवार को स्थानीय डांस एकेडमी के कलाकारों की ओर से कार्यक्रम पेश किए जाएंगे।
गुरुवार को राजस्थानी लोक कलाकारों की प्रस्तुति के साथ समापन समारोह का आयोजित किया जाएगा। इसमें घूमर, चरी, भवाई, तेरहताल, मयूर, कालबेलिया, चकरी एवं समूह नृत्य जैसे कार्यक्रम होंगे।
कवि सम्मेलन में इनको सुनने का मौका मिलेगा
शनिवार को रात्रि 8:30 बजे से स्थानीय कुशलबाग मैदान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का होगा। इसमें डॉ. कुमार विश्वास (गाजियाबाद), रमेश मुस्कान (आगरा), मुमताज नसीम (नोएडा), दिनेश बावरा (मुबई), सुदीप भोला (जबलपुर), साक्षी तिवारी (लखनऊ), सत्यनारायण सत्तन (इंदौर), अमित शर्मा (नोएडा), बृजमोहन तूफान (बांसवाड़ा) काव्यपाठ करेंगे।