शादी के 15 दिन बाद साले ने जीजा को पीटा:लात-घूसों और लट्ठ से अधमरा कर दिया, बहन को भी जबरदस्ती लेकर गया

बहन की शादी के 15 दिन बाद ही साले ने जीजा की पिटाई कर दी। पिटाई से जीजा की पूरी पीठ लाल हो गई। बहन से शादी कराने के लिए लड़के के परिवार से 50 हजार रुपए लिए थे। विदाई से पहले जेवर भी रख लिए थे। जाते हुए बहन को भी जबरदस्ती साथ ले गया। जीजा ने बांसवाड़ा के कुशलगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है।

खेड़पुर के रहने वाले साइलेश पुत्र काला कतीजा ने बताया कि बांसड़ी बिजोरी निवासी मंजूला के साथ 21 जनवरी को उसकी शादी हुई थी। शादी से पहले साइलेश के पिता काला ने उसकी बहू को चांदी के एक जोड़े कड़े, एक सांकली (गले में पहनने वाली), एक कंदौरा, एक जोड़ी पायजेब, बंगड़िया तथा सोने का नाक का बाला दिया था। शादी के लिए काला ने दोल सिंह को 50 हजार रुपए नगद भी दिए थे। विदाई से पहले ससुर दोलसिंह ने बेटी को चढ़ाए में दिए गए सभी जेवर रख लिए। इस बीच मंजूला का भाई शंकर पुत्र दोल सिंह 7 फरवरी की शाम करीब 5 बजे खेड़पुर आया। उसने आते ही साइलेश के साथ मारपीट और गाली-गलौच शुरू कर दी। लात-घूसों और लट्ठों से साइलेश को अधमरा कर दिया। स्थानीय अन्य लोगों ने बीच बचाव किया। बात यहां खत्म नहीं हुई आरोपी शंकर यहां से उसकी बहन मंजूला को भी जबरदस्ती साथ ले गया।

कई मामलों में है आरोपी
इधर, कुशलगढ़ थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बांसड़ी बिजोरी निवासी शंकर भाभोर चोरी सहित कई मामलों में नामजद है। वह आदतन किस्म का अपराधी है, जो अक्सर इस तरह की वारदात करता है। पुलिस ने फिलहाल पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज की है।
कंटेंट : पवन राठौड़ (कुशलगढ़)