Home News Business

एडीपीसी ने खांडाडेरा स्कूल में शैक्षिक सह शैक्षिक गतिविधियां जांची

Banswara
एडीपीसी ने खांडाडेरा स्कूल में शैक्षिक सह शैक्षिक गतिविधियां जांची
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा. राजकीय प्राथमिक स्कूल खांडाडेरा में शाला संबलन विजिट के तहत समग्र शिक्षा बांसवाड़ा के एडीपीसी सुशील जैन ने शनिवार को अवलोकन कर शैक्षिक, भौतिक, सह शैक्षिक गतिविधियां जांची। जैन ने विद्यार्थियों से रूबरू होकर पढ़ाई के साथ साथ सह शैक्षिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

जैन ने संस्थाप्रधान गायत्री शर्मा द्वारा स्कूल व विद्यार्थियों के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस दौरान नरेंद्र पंड्या, दिनेश पटेल, उमा पटेल आदि मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि पिछले साल इस स्कूल को श्रेष्ठ एसएमससी के तहत 1 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि मिली थी। जिसमें एसएमसी अध्यक्ष सुशीला मईड़ा, ग्रामीणों व अभिभावकों का विशेष सहयोग रहा था। गौरतलब है कि खांडाडेरा स्कूल के कक्षा-कक्ष रेल के डिब्बे जैसे बनाए हैं।

शेयर करे

More news

Search
×