Home News Business

प्रशासन ने जेसीबी से गांव 39 बीबी में 28 फीट चौड़ी गली से अतिक्रमण हटाए

Banswara
प्रशासन ने जेसीबी से गांव 39 बीबी में 28 फीट चौड़ी गली से अतिक्रमण हटाए
@HelloBanswara - Banswara -

गजसिंहपुर. ग्राम पंचायत 35 बीबी के गांव 39 बीबी में प्रशासन ने ग्राम पंचायत के सहयोग से गुरुवार को 28 फीट चौड़ी गली से 6 अतिक्रमण हटवाए। जिला कलेक्टर के आदेश पर तहसीलदार दर्शना इंदलिया पुलिस जाब्ते साथ गांव में पहुुुंची और अतिक्रमण हटवाए। इस दौरान एहतियात के तौर पर एएसआई रामप्रताप के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा। ग्राम विकास अधिकारी वंदना सेठी भी साथ थीं। गांव की दक्षिण दिशा की 28 फीट चौड़ी गली (फिरनी) में अतिक्रमण को लेकर सतर्कता समिति में शिकायत की गई थी। चक 39 बीबी के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को अतिक्रमण हटाने के लिए गुहार लगाई थी।

शिकायत में बताया था कि गांव की दक्षिण दिशा की 28 फीट चौड़ी गली पर कुछ लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर लिए इससे गली बंद हो गई थी। इससे ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी हो रही थी। ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटवाकर गली खुलवाने की मांग की थी। जांच में शिकायत सही पाई गई। अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए कई नोटिस दिए गए लेकिन ग्रामीणों को राहत नहीं मिली।

जिला कलेक्टर के आदेश पर गुरुवार दोपहर गजसिंहपुर तहसीलदार दर्शना इंदलिया प्रशासनिक अमले और मय पुलिस जाब्ता जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंची और आधा दर्जन अवैध अतिक्रमण हटवाए। जेसीबी 28 फीट चौड़ी गली से चारदिवारी, कुईयां, कच्चे कमरे आदि अवैध अतिक्रमण हटाए गए। हालांकि अतिक्रमण स्थल पर घरेलू सामान नहीं था।

पुलिस जाब्ता तैनात होने के कारण ज्यादा विरोध आदि भी नहीं हुआ। इस वजह से प्रशासन को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। प्रशासन ने सभी अतिक्रमणकारियों को फिर से अवैध अतिक्रमण नहीं करने के लिए पाबंद किया है। उन्हें चेतावनी दी है कि फिर से अतिक्रमण किया तो संबंधित के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×