Home News Business

एडीजी ने पेंडेंसी केस निपटाने के दिए निर्देश

Banswara
एडीजी ने पेंडेंसी केस निपटाने के दिए निर्देश
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा। एडीजी गाेविंद गुप्ता ने शुक्रवार काे रिजर्व पुलिस लाइन का दाैरा किया। इस दाैरान उन्हाेंने जवानाें से बातचीत कर अाैर व्यवस्थाअाें की जानकारी ली। बाद में पुलिस अधिकारियाें की क्राइम मीटिंग ली। एडीजी ने बैठक में केस पेंडेंसी निपटाने, अपराधियों की धरपकड़ करने के निर्देश दिए। इसके अलावा काेराेना संक्रमण के दाैर में ड्यूटी के दाैरान एहतियात बरतने के निर्देश दिए। इधर, रेस्ट हाउस मंे जिला शांति समिति के सदस्य विकेश मेहता ने एडीजीपी से मुलाकात कर क्षेत्र में कानून व्यवस्था और अपराधों को लेकर चर्चा की।

शेयर करे

More news

Search
×