एडीजी भूपेंद्र दक और आईजी विनीता ठाकुर पहुंचे बांसवाड़ा
बाँसवाड़ा के कुशलगढ़ में कोरोना के दो पॉजिटिव मिलने के बाद एडीजी भूपेंद्र दक और आईजी विनीता ठाकुर बांसवाड़ा में पहुंचे और दोनों ने कुशलगढ़ क़स्बे में कोरोना लॉक डाउन को लेकर व्यवस्थाओं का निरिक्षण किया। साथ ही अन्य कस्बो का भी निरिक्षण किया। इस दौरान एसपी केशरसिंह शेखावत साथ में थे।